BIKRAM,PATNA:-आपको बताते चले अभिमन्यु यादव ने एक संगठन बनाया है जिसका नाम है टीम अभिमन्यु इसी को लेकर आज बिक्रम पार्वती हाई स्कूल में टीम अभिमन्यु के तरफ से युवा संवाद रखा गया था।
सैकड़ो की सख्यां में लड़कों ने टीम अभिमन्यु का सदस्यता ग्रहण किया और पंजाब अमृतसर में मारे गये लोगो के लिए 1 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धाजलि दिया गया ।
जिस तरह से टीम अभिमन्यु को लेकर नौजवानों में उत्साह और आपार समर्थन लोकप्रियता देखने को मिल रहा है उससे कई राजनीति पार्टी और सगठन का दिमाग हिलने लगा है कुछ ही दिनों में ये टीम पूरे बिहार में छा गया है और कई जिलों में तो ये अपना काम भी करने लगा है
अभिमन्यु यादव राज्य के ऐसे एकलौता युवा नेता है जो अपने दम पर आगे निकलने का काम कर रहे है और पूरी तरह से जनता में पकड़ बनाने में लगे हुए है अगर एक नजर से देखा जाये तो ये पूरी तरह से धरातल पर उतरकर काम भी करते है।