जमुई (बिहार):- जमुई जिले के जाने माने समाज सेवी सह गरीबों के मसीहा इंजीनियर आई पी गुप्ता जी के पिताजी स्वर्गीय पिता श्री सरयू मिस्त्री जी का आज 17वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव समाधिस्थल पतौना में मनाया गया। सरयू बाबू के सैकड़ों फॉलोवर्स उनके समाधिस्थल पर एकत्रित हुए थे। सरयू बाबू जिले के जाने माने राजमिस्त्री थे। इस मौके पर गुप्ता जी काफी भावुक दिखे। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए बोले कि जमूई के किसी भी घर मे जाता हूँ। तो उस घर के दरो दीवार से मेरे पिता जी के पसीने की खुशब आती है। और उस क्षण मेरा मन उद्वेलित हो उठता है। मेरी नजरें उनको उन दरो दीवार में ढूढ़ने की असफल प्रयास करने लगती है। माल्यार्पण के इस मौके पर सरयू बाबू की यादगार में आज भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है।।
