निजी क्षेत्र के बड़े बैंक ICICI बैंक नें 30 लाख रूपए तक के होम लोन में ब्याज दरों में 0.3% तक की कटौती करनें की घोषणा की है।
इसका सबसे बड़ा फायदा अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत लोन लेने वालो ग्राहको को मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी योग्य होम लोन ग्राहक 2.67 फीसदी की इंट्रेस्टो सब्सिडी का फायदा भी उठा सकते हैं। यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई से मिली है।
कटौती को बाद कामकाजी महिलाओं को 8.35फीसदी और अन्य को 8.40 फीसदी की दर पर 30 लाख रूपए तक का होम लोन मिलेगा। ICICI बैंक की यह दरें 15 मई से नए ग्राहको के लिए प्रभावी हो चुकी हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने यह कटौती अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत की है।