उत्तरी कश्मीर के सोपोर क्षेत्र में आतंकियों नें एक पुलिस पार्टी पर हथगोले फेक कर चार पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया है।
घायल पुलिस कर्मियों की पहचान हेड कॉन्स्टेबल अब्दुल रहमान, कॉन्स्टेबल बिलाल अहमद व हेड कॉन्सटेबल गुलाम हसन के रूप में हुई। यह घटना बुधवार शाम 4:25 मिनट की है जो सोपोर थानें के पास हुई। बताया जाता है कि ये पुलिसकर्मी अपनें अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गस्त दे रहा था इसी बीच आतंकियो ने उन पर हथगोलो से हमला कर दिया। जोकि धमाके के साथ फट गए।
धमाके की आवाज सुनते ही वहां अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचानें के लिए इधर उधर भागने लगे। सड़क पर खून से लतपथ पुलिसकर्मियो को तुरंत अस्पताल पहुचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामली दर्ज आतंकियो कि तलाश शुरू कर दी है।