राजस्थान के अलवर में 12वीं कक्षा के छात्र पर अंको की प्रतिस्पर्धा इतनीं हावी हुई की अपनें से अधिक अंक लानें वाले दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस नें बुधवार को उसे गिरफ्तार किया।
यह मामला जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के मनेठी जालावास का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मनेठी जालावास नदी के रास्ते में गांव मनेठी के छात्र रोहित का गला धारदार हथियार से काट दिया गया है।
उसे इलाज के लिए बहरोड़ भेजा गया पर जयपुर के रास्ते के बीच ही छात्र नें दम तोड़ दिया। पुलिस की जांंच के दौरान रोहित सीसीटीवी कैमरे मेॆ दिख गया।
वह घटना की रात मनेठी गांव के ही एक लड़के के साथ बाइक पर जाता नजर आया।संदिग्ध लड़के की तलाश कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसनें अपना जुर्म कुबूल किया।
उसनें बताया कि कक्षा 10वीं और 11वीं में रोहित नें उससे ज्यादा नंबर हासिल किए थेऔर तब घर वालों ने उसे रोहित से कम आंका था। और 15 मई को 12वीं का रिजल्ट आनें वेले था।