
सुलतानपुर (अमरजीत पांडे): सुलतानपुर जनपद में एक कोरियर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी का मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को वहां पर तैनात पीआरवी ने दौड़ाकर दबोचा। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इस कार्य के लिए एसपी अमित वर्मा ने 5000/- का नगद इनाम दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक शख्स करौंदिया ओवर ब्रिज के पास कोरियर मैन का मोबाइल छीन कर भाग रहा था। शोर मचाने पर वहीं पर तैनात PRV2803 ने दौड़ाकर चोर को पकड़ लिया।