PATNA(BIHAR):बिहार के उभरते युवा नेता और एक अच्छे समाजसेवी अभिमन्यु यादव जी ने बिहार में कलाकारों पर हो रहे हमले को लेकर आज माननीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी से उनके आवास पर मुलाकात किया और ज्ञापन सौपा ।
आदरणीय गृह मंत्री जी ने इस मामले पर उचित निर्णय और करवाई करने का भरोसा दिलाया । जिस तरह से अभिमन्यु यादव की टीम (टीम अभिमन्यु ) समाज को लेकर काम कर रही है एक ना एक दिन ये टीम बिहार में मिसाल बन कर उभरेगी और युवाओ के बीच अलग छाप छोड़ेगी ।
साथ ही साथ अभिमन्यु यादव जी ने माननीय गृह मंत्री जी से ये भी कहा कि कुछ सालों में चाहे खेसारी लाल यादव जी हों या पवन सिंह जी या रितेश पाण्डेय जी, सिर्फ ये हीं नहीं बल्कि इनके आलावे अन्य कई कलाकार भी भीड़ की हिंसक प्रवृत्ति का शिकार बन चुके हैं।
इस प्रकार की घटना में आम जनता भी उस हिंसा का शिकार हो जाती है । कलाकारों का सम्मान हो, उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हो, यह हमारी भी जिम्मेदारी है। आखिर हमारा प्रदेश..हमारी जिम्मेदारी।