नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीख क्या आयी, हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की मुसीबतों में इज़ाफ़ा हो गया।
दरअसल इलाहाबाद माध्यमिक शिक्षा परिषद् की और से हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तारीख आगे खिसका दी गयी है। ये परीक्षाएं 16 फरवरी से होनी थी लेकिन राज्य में चुनाव की वजह से तारिख को आगे बढ़ाना पड़ा।
अब ये परीक्षाएं 12 मार्च के बाद, या कहें कि होली के त्यौहार के बाद होंगी।
जब हमने इस बारें में छात्रों से बात की तो उन्हें बताया कि वो इस निर्णय से खुश है, और उन्होंने ये भी बताया कि चुनाव की वजह से उनको पढ़ने के लिए एक महीना और मिल गया है, और वे और तैयारी के साथ अच्छे नम्बरों से पास हो सकते है।