बॉलीवुड की चमक दूर से जितना अच्छी दिखती है धरातल उतना ही मुश्किल होता है कुछ ऐसा ही सफर रहा बॉलीवुड के जाने-माने एडिटर अभिषेक श्रीवास्तव का मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला के छोटे से कस्बे सूरजकुंड के रहने वाले अभिषेक आज मायानगरी मुंबई में किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
अभिषेकअका कहना है मैंने अपने जीवन में कभी हार नहीं माना पहले बतौर फ्रीलांसर एडिटर काम शुरू किया बाद में ऐसा महसूस हुआ कि अपने लिए तो सब जीते हैं क्यों ना मैं प्रतिभाशाली एडिटर- टेक्नीशियन के लिए कुछ करूं फिर मैंने रिफ्लेक्शन पिक्चर्स के नाम से अपनी कंपनी शुरू की जो एक कंपलीट प्रोडक्शन है।
जिसमें अब तक 100 से ज्यादा युवाओं को बतौर एडिटर व टेक्निशियन रोजगार मिल चुका है l 50 से जाते फिल्म,वेब सीरीज,म्यूजिक वीडियो,टीवी सीरियल में अब तक अभिषेक ने अपने एडिटिंग का लोहा मनवाया है भोजपुरी फिल्म “बलम जी आई लव यू”और “दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2” में अभिषेक की काम की काफी तारीफ हुई l अभिषेक ने बताया कि हमारी आने वाले फिल्म “या अली बजरंगबली”,”परिवार के बाबू”,हिंदी फिल्म “साउंड ऑफ वाटर” व अंतरराष्ट्रीय गायिका मेघना गाउंडर की इंटरनेशनल एल्बम बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगा और विश्वास है कि हमारा काम उन्हें बहुत ही पसंद आएगा।