Thursday, July 31, 2025
Google search engine
HomeHindiबीजेएस दिल्ली के तत्वावधान में नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप 2025 का आयोजन

बीजेएस दिल्ली के तत्वावधान में नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप 2025 का आयोजन

भारतीय जैन संगठन दिल्ली द्वारा मुनि मायाराम जैन हॉस्पिटल पीतमपुरा दिल्ली मे सफल नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया गया।

बीजीएस दिल्ली एनसीआर श्री कमल सेठिया जैन जी की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन किया गया। पूर्व अध्यक्ष एवं कैंप संयोजक श्री विजय जैन ने बताया कि इस कैंप में अमेरिका के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम द्वारा सर्जरी की जायेगी जिसमें कटे फटे होंठ, पलकों की विकृति, कानों का टेड़ापन,चेहरे के दाग, नाक कान की बाहरी विकृति आदि की सर्जरी की जायेगी। कैंप में दूर-दूर के क्षेत्रों से रोगियों ने अपनी जांच करवाई।*कैंप के उद्घाटन समारोह का संचालन कुशल प्रवक्ता बी जे एस महामंत्री श्री नरेंद्र जैन ने किया

3 दिन 19,20 एवं 21 जनवरी 2025 तक चलने वाले इस कैंप का विधिवत उद्घाटन बी जे एस दिल्ली के चेयरमैन श्री शुभकरण बोथरा जैन जी के कर कमलों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में समाज के विशिष्ट प्रतिष्ठित महानुभावो ने भाग लिया जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जज दिल्ली हाई कोर्ट श्री सुधीर जैन, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, भारतीय जैन संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सांखला जैन राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पंकज जैन चोपड़ा, राष्ट्रीय मंत्री श्री प्रदीप संचेती जैन, राष्ट्रीय प्रमुख फाउंडेशन कार्यक्रम श्री राजेश जैन ख़िवसरा, मुनि मायाराम जैन हॉस्पिटल के जनरल सेक्रेटरी श्री जिनभद्र जैन, पीतम पुरा जैन स्थानकवासी समाज के पदाधिकारीगण, वजीर पुर दिल्ली का व्यापारी मंडल,तेरापंथ जैन समाज के प्रतिष्ठित अधिकारीगण,आदि ने सम्मिलित हो कर सेवा कार्य की अनुमोदना की एवं सभी की विशेष गरिमामय उपस्थिति रही।

सभी वक्ताओं ने मानव सेवा के इस अनूठे प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की।

अन्य सभी ने बड़ी कुशलता से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
बीजेएस दिल्ली के सभी पदाधिकारी गण युवक महिला शक्ति स्मार्ट गर्ल ट्रेनर भी मौजूद रही एवं बड़ी कुशलता के साथ सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments