Hindi https://khabarondemand.com Mon, 19 Feb 2024 08:22:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://khabarondemand.com/wp-content/uploads/2021/09/cropped-Khabar-On-Demand-512-32x32.png Hindi https://khabarondemand.com 32 32 दीपिका चिखलिया टोपीवाला के हाथों मिला भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड: मास्क टीवी ओटीटी के संजय भट्ट को https://khabarondemand.com/sanjay-bhatt-mask-tv-ott-dadasaheb-phalke-tv-award/ https://khabarondemand.com/sanjay-bhatt-mask-tv-ott-dadasaheb-phalke-tv-award/#respond Mon, 19 Feb 2024 08:22:55 +0000 https://khabarondemand.com/?p=6397 दादा साहेब फाल्के भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड आज दिनांक 18 फरवरी को मुम्बई में दिया गया। इस भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड समारोह में मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फ़िल्म हिंदुत्व को दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवॉर्ड दिया गया । मुम्बई में हुए इस अवॉर्ड समारोह में भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में सीता माँ के नाम से […]

The post दीपिका चिखलिया टोपीवाला के हाथों मिला भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड: मास्क टीवी ओटीटी के संजय भट्ट को appeared first on .

]]>
दादा साहेब फाल्के भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड आज दिनांक 18 फरवरी को मुम्बई में दिया गया। इस भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड समारोह में मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फ़िल्म हिंदुत्व को दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवॉर्ड दिया गया । मुम्बई में हुए इस अवॉर्ड समारोह में भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में सीता माँ के नाम से विख्यात अभिनेत्री दीपिका चिखलिया टोपीवाला के हाथों इस अवॉर्ड को मास्क टीवी ओटीटी के प्रोमोटर संजय भट्ट ने लिया । इस अवॉर्ड के मिलने के बाद संजय भट्ट ने बताया कि वे इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह अवॉर्ड मिला है । फ़िल्म अपने रिलीज़ के दिन से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, और इसे लगातार दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है । इस पुरस्कार के मिलने पर संजय भट्ट ने बताया कि किसी भी अवॉर्ड/पुरस्कार के मिलने से मेकर्स का उत्साहवर्धन होता है , हमें प्रोत्साहन मिलता है कि हम इस दिशा में कुछ अच्छा किये हैं तभी जाकर हमें यह पुरस्कार मिला है । इससे हमें और बेहतरीन काम करने की प्रेरणा मिलती है ।

विदित हो कि पिछले दिनों टैग प्रोडक्शन्स और लॉर्ड शिवा कम्युनिकेशन के बैनर तले बनी फिल्म हिंदुत्व में भारत की नई पीढ़ी की कहानी को दिखाया गया है । फ़िल्म में आशीष शर्मा ने मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया है जो कि अपने कॉलेज में हो रहे धार्मिक भेदभाव और असामान्य बर्ताव के कारण कॉलेज प्रबंधन के कहने पर चुनाव में भाग लेता है । आशीष शर्मा ने अपने अभिनय कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया है और उनके द्वारा फ़िल्म में जान डाल दिया गया है । वहीं फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री के रूप में सोनारिका भदौरिया ने एक भटकी हुई हिन्दू लड़की का किरदार बखूबी निभाया है जिसे बाद में काफी प्रयत्नों के बाद सही रास्ते पर लाया जाता है । फ़िल्म का लेखन व निर्देशन करण राजदान ने किया है । इन्होंने फ़िल्म के जरिये अपना सन्देश समाज के हर तबके तक पहुंचाने की बेहतरीन कोशिश किया है । फ़िल्म का हर एक फ्रेम इस बात की पुष्टि करता है कि लेखक निर्देशक ने कोई कसर नहीं छोड़ रखा है । फ़िल्म हिंदुत्व में भजन सम्राट अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया टोपीवाला , गोविंद नामदेव जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अपना बेहतरीन अभिनय परोसने का काम किया है । फ़िल्म के निर्माता अंजू भट्ट व चिरंजीवी भट्ट हैं। वहीं इस मास्क टीवी ओटीटी की चैनल।प्रोड्यूसर मानसी भट्ट हैं । फ़िल्म हिंदुत्व के गीतों को कलमबद्ध किया है श्वेता राज ने जिन्हें संगीत से सजाया है रवि शंकर ने । इनके बनाये गीतों को आवाज़ दिया है अनूप जलोटा, दलेर मेहदी, दिव्या कुमार, मास्टर सलीम और मधु श्री ने । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं । ज्ञात हो कि हिंदुत्व फ़िल्म हिंदी ,अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु भाषा में एक साथ मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है।

The post दीपिका चिखलिया टोपीवाला के हाथों मिला भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड: मास्क टीवी ओटीटी के संजय भट्ट को appeared first on .

]]>
https://khabarondemand.com/sanjay-bhatt-mask-tv-ott-dadasaheb-phalke-tv-award/feed/ 0
भगवान महावीर दीक्षा कल्याणक समारोह हम अपनी संस्कृति व संस्कारों की पहरेदार बने- साध्वी अणिमाश्री जी https://khabarondemand.com/lord-mahavir-diksha-kalyanak-ceremony-let-us-become-the-guardians-of-our-culture-and-values-sadhvi-animashree-ji/ https://khabarondemand.com/lord-mahavir-diksha-kalyanak-ceremony-let-us-become-the-guardians-of-our-culture-and-values-sadhvi-animashree-ji/#respond Sun, 10 Dec 2023 09:14:06 +0000 https://khabarondemand.com/?p=6174 दिल्ली। साध्वी श्री अणिमाश्री जी एवं समणी डॉ. ज्योतिप्रज्ञाजी के सानिध्य में अणुव्रत भवन में दिल्ली सभा एवं अणुव्रत न्यास के तत्वावधान में भगवान महावीर दीक्षा कल्याणक समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री लहरसिंह जी सिरोया, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि स्वदेश भूषण जी एवं मुख्य वक्ता जैन महासभा के महासचिव […]

The post भगवान महावीर दीक्षा कल्याणक समारोह हम अपनी संस्कृति व संस्कारों की पहरेदार बने- साध्वी अणिमाश्री जी appeared first on .

]]>
दिल्ली। साध्वी श्री अणिमाश्री जी एवं समणी डॉ. ज्योतिप्रज्ञाजी के सानिध्य में अणुव्रत भवन में दिल्ली सभा एवं अणुव्रत न्यास के तत्वावधान में भगवान महावीर दीक्षा कल्याणक समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री लहरसिंह जी सिरोया, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि स्वदेश भूषण जी एवं मुख्य वक्ता जैन महासभा के महासचिव प्रो. रजन जी जैन की गरिमामय उपस्थिति रही। श्वेताम्बर तेरापंथी मंदिर मागीं, स्थानकवासी एवं दिगम्बर चारों समाज की गणमान्य व्यक्तियों की विशिष्ट उपस्थिति रही।

साध्वी श्री अणिमाश्री जी ने अपने प्रेरणादायी उद्योतधन में कहा- भगवान महावीर का जीवन अध्यात्म की साधना का उत्तुंग शिखर है। आज ही के दिन उन्होंने संयम-साधना का प्रारंभ सिद्धि के संकल्प के साथ किया। संयम की साधना जीवन जीने की आध्यात्मिक कला है। यही संयम साधना हमें स्वस्थ, संतुलित, उर्जावान और दिव्य चेतना का संवाहक बनाती है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें जैन संस्कृति में पल्लवित एवं पुष्पित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जैन संस्कृति व संस्कारों की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है।

साध्वीश्री जी ने संस्कृति एवं संस्कारों की चर्चा करते हुए कहा- आज हमारे संस्कारों का स्वास हो रहा है। खान-पान, रहन- शहन, वेश-भूषा, चाल-चलन बदलते नजर आ रहे हैं। हमें अपनी संस्कृति का संवर्धन व पोषण करना है। शादी गृहस्थ जीवन का पवित्र संस्कार है। आज भारत से बाहर जाकर शादी करने का प्रचलन बढ़ रहा है। अपनी धरती व अपने संस्कारों से बाहर जाकर हम क्या दिखाना चाहते हैं? शादी जैसे पवित्र संस्कार अपनी धरती पर अपने आकाश की साक्षी में होना चाहिए।

भगवान महावीर दीक्षा कल्याणक समारोह

साध्वीश्री जी ने कहा- हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी भी बेड इन इंडिया की बात कर रहे हैं। इससे हमारा देश सुदृढ़ होगा। जरूरत है आज के दिन हम संकल्पित हों कि हम अपने बच्चों की शादी विदेश में जाकर नहीं करेंगे एवं विदेश में होने वाली शादी में संभागी नहीं बनेंगे।

साध्वीश्री जी के इस आह्वान पर सैकड़ों व्यक्तियों ने विदेश आकर शादी न करने एवं विदेश में होनेवाली शादी में शरीक न होने का संकल्प किया। सब की जुबान से एक ही स्वर मुखर हो रहा था। आज का समारोह मनाना सार्थक हो गया।

राज्यसभा सांसद श्री लहर सिंह सिरोया ने कहा भगवान महावीर ने अहिंसा, सत्य, संयम का सिद्धान्त दिया। ये महावीर वाणी अगर जन-जन की जीवन में उतर गयी तो जीवन धन्य बन जायेगा। उन्होंने कहा हमारे माननीय प्रधानमंत्री जिनके जीवन में अहिंसा व संयम के दर्शन होते हैं। वे शुद्ध शाकाहारी हैं। अहिंसा के प्रति पूर्ण समर्पित हैं। भगवान महावीर ने अपरिग्रह की बात कही वे परिग्रह से दूर रहते हैं। जरूरत है हम भी महावीर वाणी का अनुशरण करे।

मुख्य वक्ता प्रो. रतन जैन ने कहा- आज हम महावीर के सिद्धान्तों की तो जोर-शोर से चर्चा कर रहे हैं किन्तु उन सिद्धान्तों को अमली जामा नहीं पहना पा रहे हैं। जब तक जीवन में नहीं उतरेंगे तब तक रूपान्तरण घटित नहीं होगा।

डॉ. समणी ज्योतिप्रज्ञा जी ने कहा भगवान महावीर का संयम अनुत्तर था। उन्होंने आहार संयम की साधना की। निद्रा विजय की साधना की। आज हम एक संकल्प अवश्य करें कि हम दिन में चार बार से ज्यादा नहीं खायेंगे।

साध्वी कर्णिकाश्री जी, साध्वी मैत्रीप्रभा जी, साध्वी समव्वयशा जी ने अपने भावों की प्रस्तुति वक्तव्य व गीत के माध्यम से दी। डॉ. साध्वी सुधाप्रभा जी ने मंत्र का कुशल एवं काव्यात्मक शैली में संचालन किया।

दिगम्बर समाज से श्री स्वदेश जी भूषण, महावीर मेमोरियल के उपाध्यक्ष श्री सम्पत जी नाहटा, मंत्री श्री विपिन जैन, अणुव्रत न्यास के प्रबंध न्यासी श्री के.सी. जैन ने अपने भावों की सारगर्भित प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली सभा के कर्मठ महामंत्री श्री प्रमोद घोड़ावत ने प्रभावी ढंग से समयवद्धता के साथ किया।

The post भगवान महावीर दीक्षा कल्याणक समारोह हम अपनी संस्कृति व संस्कारों की पहरेदार बने- साध्वी अणिमाश्री जी appeared first on .

]]>
https://khabarondemand.com/lord-mahavir-diksha-kalyanak-ceremony-let-us-become-the-guardians-of-our-culture-and-values-sadhvi-animashree-ji/feed/ 0
ग्रेटर नोएडा में हुई ‘कथा भारत की’ अब तक की सबसे बड़ी कथा मानी जा रही है, मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा का लोगों ने जताया आभार https://khabarondemand.com/bageshwar-dham-dhirendra-krishna-shastri/ https://khabarondemand.com/bageshwar-dham-dhirendra-krishna-shastri/#respond Sat, 22 Jul 2023 11:56:08 +0000 https://khabarondemand.com/?p=5948 सफलता के कई इतिहास बनाते हुए संपन्न हुई देश की सबसे बड़ी “श्रीमद भागवत कथा”, अब लंदन में कथा कहेंगे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथा के सफल आयोजन के लिए लोगों ने जताया शैलेन्द्र शर्मा का आभार ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी कथा का आयोजन सफल रहा। यह कथा जैतपुर मेट्रो डिपो के पास […]

The post ग्रेटर नोएडा में हुई ‘कथा भारत की’ अब तक की सबसे बड़ी कथा मानी जा रही है, मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा का लोगों ने जताया आभार appeared first on .

]]>
  • सफलता के कई इतिहास बनाते हुए संपन्न हुई देश की सबसे बड़ी “श्रीमद भागवत कथा”, अब लंदन में कथा कहेंगे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
  • कथा के सफल आयोजन के लिए लोगों ने जताया शैलेन्द्र शर्मा का आभार
  • ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी कथा का आयोजन सफल रहा। यह कथा जैतपुर मेट्रो डिपो के पास आयोजित की गई थी। इस कथा के आयोजक शैलेन्द्र शर्मा उर्फ शालू पंडित रहे। यह कथा लोगों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से सुनी।

    कथा के आयोजन के लिए 200 बीघा से ज्यादा जमीन को चिन्हित किया गया था। वहीं बारिश के कारण कार्यक्रम में कोई परेशानी न आए, इसके लिए स्पेशल विदेशी वाटरप्रूफ टेंट तीन लाख स्क्वायर फिट एरिया में लगाया गया था। टेंट में लगाए गए गद्दों को भी जमीन से एक फीट ऊपर लगाया गया है, ताकि बारिश में अगर सीलन आए तो लोगों को बैठने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

    कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए 10 पार्किंग प्रशासन के सहयोग से बनाई गई थी। साथ ही ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए कई जगह रूट डायवर्जन के इंतजाम भी किए गए थे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर लगभग दो हजार से अधिक कैमरे लगाए गए थे।

    Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri,Shailendra Sharma, Shalu Pandit, Shrimad Bhagwat Katha,कथा भारत की, शैलेंद्र शर्मा,श्रीमद भागवत कथा,धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ,बागेश्वर धाम

    इस कथा में दिव्य दरबार के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी उस दी पंडाल की क्षमता से कई गुना भीड़ पहुंची इसके कारणवश कहीं-कहीं अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई लेकिन पुलिस प्रसाशन और आयोजक शैलेन्द्र शर्मा की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया।

    वहीं कथा को लेकर नोएडा निवासी पूनम देवी ने बताया कि उनके क्षेत्र हजारों की तादाद में महिलाओं के समूह ने प्रतिदिन कथा में भाग लिया है। वहीं भंगेल निवासी अजित ने बताया की उन्होंने अपने जीवन में इतनी बड़ी कथा का आयोजन पहली बार देखा है। जिसके लिए उन्होंने शैलेन्द्र शर्मा जी का भी विशेष आभार व्यक्त किया।

    बरोला निवासी दिनेश उपाध्याय ने अपनी बात की शुरुआत ही शैलेन्द्र शर्मा को धन्यवाद देते हुए की। उन्होंने कहा इतनी दिव्य और भव्य कथा का आयोजन करना कोई मामूली बात नहीं है। शैलेन्द्र शर्मा जी की वजह से लाखों लोगों ने कथा सुनने के साथ साथ बागेश्वर सरकार के दर्शन भी किए

    निठारी निवासी प्रमोद शर्मा ने भी कथा के सफल आयोजन को लेकर शैलेन्द्र शर्मा को बधाई दी और कहा कि कथा के दौरान लगातार चलने वाले भंडारे से लाखों लोगों ने प्रतिदिन प्रसाद पाया। प्रतिदिन भंडारे का लगातार आयोजन कराना भी बड़ी बात रही है। जिसके लिए भी शैलेन्द्र शर्मा जी का विशेष आभार

    सेक्टर 55 निवासी सचिन ने कहा की इस कथा को बदनाम करने और विफल करने का भरकस प्रयास विधर्मियों द्वारा किया गया लेकिन स्वयं हनुमान जी ने इस कथा के लिए शैलेन्द्र शर्मा जैसे समर्थ आयोजक को चुना था। जिस वजह से देश की सबसे बड़ी कथा सफलता पूर्वक कई आयाम बनाकर संपन्न हुई।

    The post ग्रेटर नोएडा में हुई ‘कथा भारत की’ अब तक की सबसे बड़ी कथा मानी जा रही है, मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा का लोगों ने जताया आभार appeared first on .

    ]]>
    https://khabarondemand.com/bageshwar-dham-dhirendra-krishna-shastri/feed/ 0
    “अरुण त्रिपाठी की नयी पुस्तक ‘वैज्ञानिक सुंदरकांड’: विज्ञान और आध्यात्मिकता का एक सार्थक मेल” https://khabarondemand.com/author-arun-tripathi/ https://khabarondemand.com/author-arun-tripathi/#respond Thu, 23 Mar 2023 08:43:45 +0000 https://khabarondemand.com/?p=5808 अरुण त्रिपाठी की पुस्तक “वैज्ञानिक सुन्दरकांड”: विज्ञान और आध्यात्मिकता का एक पूर्ण मिश्रण है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से उत्पन्न श्री अरुण कुमार त्रिपाठी ने भारतीय सामाजिक और धार्मिक स्थान में अपनी पहचान बनाई है। उनके पिता स्वर्गीय राम प्रसाद तिवारी स्वतंत्रता सेनानी थे, जो उनके जीवन में धार्मिक और सामाजिक मूल्यों को गहराई […]

    The post “अरुण त्रिपाठी की नयी पुस्तक ‘वैज्ञानिक सुंदरकांड’: विज्ञान और आध्यात्मिकता का एक सार्थक मेल” appeared first on .

    ]]>
  • अरुण त्रिपाठी की पुस्तक “वैज्ञानिक सुन्दरकांड”: विज्ञान और आध्यात्मिकता का एक पूर्ण मिश्रण है।
  • उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से उत्पन्न श्री अरुण कुमार त्रिपाठी ने भारतीय सामाजिक और धार्मिक स्थान में अपनी पहचान बनाई है। उनके पिता स्वर्गीय राम प्रसाद तिवारी स्वतंत्रता सेनानी थे, जो उनके जीवन में धार्मिक और सामाजिक मूल्यों को गहराई से इमारत करते थे।

    अरुण ने सरकारी इंटर कॉलेज हमीरपुर से शिक्षा प्राप्त की और फिर विक्रम जीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज, कानपुर विश्वविद्यालय से बीएससी, एलएलबी प्राप्त की। उन्होंने अपनी अधिकतम सेवा कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में लगभग 35 वर्ष सेवा की। 2011 में सेवानिवृत्त होने के बाद, उन्होंने समाज के उपक्रमों और धार्मिक कार्यों में अपना समय बिताना शुरू किया।

    अरुण कुमार त्रिपाठी एक धार्मिक लेखक हैं, जो वर्षों से धर्म और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके लेखन शैली अत्यंत अर्थपूर्ण और सरल है। उनकी पुस्तकों में उनकी अध्ययन और ज्ञान वर्षों के अनुभव के आधार पर है।

    अरुण त्रिपाठी, व्यापार के उप आयुक्त के रूप में सेवानिवृत्त हो चुके, हाल ही में अपनी नई पुस्तक “वैज्ञानिक सुंदरकांड” जारी की है। यह पुस्तक गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज के रचनाकारी उपलब्धियों में से, रामचरितमानस के सुंदरकांड में मौजूद वैज्ञानिक तत्वों को अनुमान लगाने की अद्भुत कोशिश है।

    तुलसीदास जी महाराज की रचना भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर का अभिन्न अंग है। रामचरितमानस एक कविता के रूप में रामायण की एक पुनर्वर्तन है, जो कि लाखो लोगों द्वारा पढ़ा और उच्चारित किया गया है। फिर भी, बहुत कम लोगों ने रचना में मौजूद वैज्ञानिक तत्वों को खोजने का प्रयास किया है।

    “वैज्ञानिक सुंदरकांड” में, अरुण त्रिपाठी आध्यात्मिकता और विज्ञान के बीच का संबंध जोड़ने का प्रयास करते हैं। उन्होंने यह बताया है कि तुलसीदास जी महाराज का काम वैज्ञानिक परीक्षण पर सत्य है और उनका हनुमान जी वैज्ञानिक आधार पर है। पुस्तक आध्यात्मिकता और विज्ञान का एक पूर्ण मिश्रण है, जिससे यह लेखक के द्वारा अनूठा और मूल्यवान विश्व में जोड़ने का एक सुनहरा अवसर बनता है।

    अरुण त्रिपाठी की किताब को पाठकों और समीक्षकों द्वारा वैज्ञानिक तत्वों की गहन विश्लेषण के लिए सराहा गया है। पुस्तक उन सभी लोगों के लिए अनिवार्य है जो आध्यात्मिकता के वैज्ञानिक पहलुओं और तुलसीदास जी महाराज के काम के मॉडर्न विश्व में महत्व समझना चाहते हैं।

    “वैज्ञानिक सुंदरकांड” के अलावा, अरुण त्रिपाठी ने धार्मिक प्रकृति की कई अन्य पुस्तकें भी लिखी हैं, जैसे “राम चरित मानस का कवचित अन्य”, “आद्यातन गीता”, “रण विजय अभियान”, “नवधा रामायण” और “मेरी रामायण”।

    अरुण त्रिपाठी की साहित्यिक दुनिया में योगदान और उनके धार्मिकता और विज्ञान के बीच की खाई को पाटने के प्रयासों को भारतीय आइकॉन अवार्ड्स 2022 ने मान्यता दी है, जहां उन्हें वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्ठ धार्मिक लेखक का पुरस्कार दिया गया।

    अरुण त्रिपाठी और उनकी पुस्तक के बारे में जानने के लिए निम्न लिखित लिंक पर क्लिक कीजिये। 

    https://www.rollingauthors.com/aruntripathi

    समापन में, अरुण त्रिपाठी की पुस्तक “वैज्ञानिक सुन्दरकांड” साहित्यिक दुनिया में एक अद्वितीय और मूल्यवान जोड़ है। उनके प्रयास तुलसीदास जी महाराज के काम में मौजूद वैज्ञानिक तत्वों को डिकोड करने के लिए सराहनीय हैं, और पुस्तक आध्यात्मिकता और विज्ञान के संबंध की खोज में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक अनिवार्य पढ़ने के लिए है।

    The post “अरुण त्रिपाठी की नयी पुस्तक ‘वैज्ञानिक सुंदरकांड’: विज्ञान और आध्यात्मिकता का एक सार्थक मेल” appeared first on .

    ]]>
    https://khabarondemand.com/author-arun-tripathi/feed/ 0
    डेनियल्स बूमरैंग के तत्वाधान में ज़िला स्तरीय बूमरैंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक हुई संपन्न https://khabarondemand.com/district-level-boomerang-sports-competition/ https://khabarondemand.com/district-level-boomerang-sports-competition/#respond Fri, 09 Dec 2022 14:26:25 +0000 https://khabarondemand.com/?p=5636 बीते मंगलवार दिनाँक 6 दिसंबर को उतर प्रदेश के महराजगंज ज़िले मे बूमरैंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 40 से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। खिलाडियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अलग अलग श्रेणीयों में ज़िले का नाम रौशन किया। यह प्रतियोगिता आधुनिक बूमरैंग खेल के पूर्वज माने जाने वाले हर्ब […]

    The post डेनियल्स बूमरैंग के तत्वाधान में ज़िला स्तरीय बूमरैंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक हुई संपन्न appeared first on .

    ]]>
    बीते मंगलवार दिनाँक 6 दिसंबर को उतर प्रदेश के महराजगंज ज़िले मे बूमरैंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 40 से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। खिलाडियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अलग अलग श्रेणीयों में ज़िले का नाम रौशन किया।

    यह प्रतियोगिता आधुनिक बूमरैंग खेल के पूर्वज माने जाने वाले हर्ब स्मिथ एवँ ऑस्कर कर्टस के सम्मान में आयोजित की गई। इस वर्ष फ्रांस मे आयोजित बूमरैंग वर्ल्डकप मे भारत की ओर से खेलने गए सीनियर खिलाड़ी सुनील ऊइके तथा जय सिंह यादव ने खेल के मुख्य स्कोरर की भूमिका निभायी।

    district level boomerang sports competition

    एक्यूरेसी श्रेणी में उम्मे हबीबा, मोनिका राव और राजकुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। फास्ट कैच श्रेणी में आमिर, मोनिका और नंदनी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान, ट्रिक कैच श्रेणी में अनुराग नायक, हबीबा तथा आमिर, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर,ऑसी श्रेणी में प्रथम स्थान पर आदित्य धरीकार, द्वितीय पर मोनिका एवँ आदित्य यादव के बीच टाई हुआ तथा अरुण यादव ने तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया।

    प्रतियोगिता के दौरान जर्मनी से अंतरराष्ट्रीय बूमरैंग असोसिएशन के अध्यक्ष गुनटर मोलर, ऑस्ट्रेलिया से उपाध्यक्ष रौजर पैरी के संग लगभग 10 अन्य देशों के बूमरैंग खिलाडियों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से जुड़कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें बधाईयाँ भी दीं।

    मुख्य अतिथि के रूप में आनंदनगर पालिका अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कार्यक्रम मे पहुंच कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं एवँ खुद भी बूमरैंग फ़ेंक कर इस रोचक खेल का अनुभव लिया।

    विशिष्ट अतिथि के रूप में झाँसी से आयीं शिक्षाविद संगीता फैरो तथा छत्तीसगढ़ से फ़िल्म निर्माता शानू मसीह ने भी अपनी ख़ासी भूमिका निभाते हुए विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवँ सर्टिफ़िकेट से पुरस्कृत किया। खिलाडियों मे काफ़ी जोश और उत्साह देखने को मिला।

    district level boomerang sports competition

    कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर, मास्टरशेफ तथा अमेरीका में डेनियल्स बूमरैंग के फ्रैंचाइजी पार्टनर राजन साफरी ने सभी प्रतिभागियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए ढेरों बधाईयाँ भी दीं।

    कार्यक्रम के आयोजक एवँ डेनियल्स बूमरैंग के मालिक डैनियल जोशुआ ने कार्यक्रम का हिस्सा बने अतिथियों का दिली आभार व्यक्त किया तथा आने वाले समय मे अन्य ज़िला एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के होने की सूचना भी दी। कार्यक्रम के दौरान अभिषेक, जॉनसन, शिवाली, फारूख, आसिफ़, हीना, लीडिया, मंजू, रंजीव, कृष्णा संग अन्य कई दर्शक मौजूद रहे।

    The post डेनियल्स बूमरैंग के तत्वाधान में ज़िला स्तरीय बूमरैंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक हुई संपन्न appeared first on .

    ]]>
    https://khabarondemand.com/district-level-boomerang-sports-competition/feed/ 0
    “युवाओं को जाति उन्मूलन और समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आगे आना चाहिए”: Akash Anand BSP National Coordinator https://khabarondemand.com/akash-anand-bsp-national-coordinator/ https://khabarondemand.com/akash-anand-bsp-national-coordinator/#respond Tue, 17 May 2022 07:35:17 +0000 https://khabarondemand.com/?p=4216 बाबा साहब की अमर कृति “जाति का विनाश” के 86वें प्रकाशन वर्ष पर बीएचयू के एनिबिसेन्ट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद थे। आकाश आनंद आज कला संकाय बीएचयू के उस प्रांगण में गये जहां बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर ने 25 नवंबर 1956 […]

    The post “युवाओं को जाति उन्मूलन और समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आगे आना चाहिए”: Akash Anand BSP National Coordinator appeared first on .

    ]]>
    बाबा साहब की अमर कृति “जाति का विनाश” के 86वें प्रकाशन वर्ष पर बीएचयू के एनिबिसेन्ट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद थे।

    आकाश आनंद आज कला संकाय बीएचयू के उस प्रांगण में गये जहां बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर ने 25 नवंबर 1956 में छात्रों व शिक्षकों को संबोधित किया था।

    15 मई को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित “Annihilation of Caste जाति के समूल विनाश” के प्रकाशन दिवस पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(BHU) और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कर्मठ बहुजन शिक्षकों और छात्रों के साथ संवाद किया।

     

    आकाश आनंद ने एनिहिलेशन ऑफ कास्ट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय समाज में जाति व्यवस्था में हुए बदलावों को नए नजरिए से समझने की जरूरत है। उन्होंने जातिवाद के कारण उत्पीड़न और दमन के शिकार लोगों की मुक्ति और समतामूलक समाज की स्थापना हेतु युवाओं को बहुजन आंदोलन से जुड़ने तथा इसके निदान हेतु प्रोफेसर्स से देश के युवाओ का मार्गदर्शन करने का आह्वान किया।

    गोष्ठी को प्रो. आर के गौतम, प्रो बी राम, प्रो. जेबी कुम्हरैया, प्रो. एस के राव, प्रो. नवरत्न आदि ने भी संबोधित किया। सभी शिक्षकों ने समवेत स्वर आकाश आनंद के नेतृत्व में बहुजन आंदोलन को मजबूत करने का आहवान किया।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएचयू बहुजन इकाई के संरक्षक प्रोफसर महेश प्रसाद अहिरवार ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने प्रो अहिरवार ने कहा कि ” युवाओं को हिंसक और तोड़फोड़ के प्रक्रिया से दूर रहते हुए लोकतांत्रिक ढंग से बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी और बहुजन आंदोलन को शसक्त करना होगा।”

    स्वागत भाषण में रवींद्र प्रकाश भारतीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की बदलती हुई सामाजिक आर्थिक दशाओं में आकाश आनंद ओजस्वी व प्रभावशाली नेतृत्व शोषित वंचित समाज के मुक्ति के सुदृढ़ और सृजनात्मक मार्ग प्रशस्त होंगे। आकाश आनंद के नेतृत्व से युवाओं में असीम प्रेरणा का संचार हुआ है जो उनसे जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आकाश आनंद युवाओं की आकांक्षा,कर्मठता और प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं।”

    संचालन एम्स बीएचयू के प्रो. बृजेश अस्थावल ने किया तथा आभार ज्ञापन डॉ.रविन्द्र गौतम (बीएचयू बहुजन अध्यक्ष) ने किया। उक्त अवसर पर बीएचयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बसन्त कन्या महाविद्यालय, विमेन कालेज राजघाट आदि के शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लिया।

    बीएचयू की विचार गोष्ठी में समापन के बाद बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने संत रविदास मंदिर में जाकर मत्था टेका और पूजा अर्चना की। मंदिर के प्रबंधक एवं संत समाज द्वारा उन्हें सरोपा भेंट कर मंदिर प्रसाद देकर आशीर्वाद प्रदान किया।

    The post “युवाओं को जाति उन्मूलन और समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आगे आना चाहिए”: Akash Anand BSP National Coordinator appeared first on .

    ]]>
    https://khabarondemand.com/akash-anand-bsp-national-coordinator/feed/ 0