डॉ विपलव वर्मा (चिकित्सा विज्ञान एवं बाल रोग विशेषज्ञ) को ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा आयोजित महासम्मेलन में मुख्य अतिथि
माननीय श्री न्यातो दुकम कैबिनेट मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग,डॉ. रवींद्र नारायण बेहरा सांसद सदस्य, भारत सरकार,डॉ. तागे ताकी अध्यक्ष, राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार (पूर्व कैबिनेट मंत्री, कृषि, बागवानी, पशुपालन), डॉ.अलो लिबांग,विधायक सह,अरुणाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार, पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा भारत सम्मान 2025 से हुए सम्मानित।
डॉ विपलव वर्मा (चिकित्सा विज्ञान एवं बाल रोग विशेषज्ञ),को वर्ष 2025 के लिए भारत सम्मान से सम्मानित किया गया . यह पुरस्कार उन्हें ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया । पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के फाइव स्टार Le marridian hotel के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हॉल में आयोजित किया गया ! भारत सम्मान भारत के उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा की मिसाल बने है । डॉ विपलव वर्मा (चिकित्सा विज्ञान एवं बाल रोग विशेषज्ञ) को यह पुरस्कार सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है।
डॉ विपलव वर्मा (चिकित्सा विज्ञान एवं बाल रोग विशेषज्ञ) के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उनके कार्यों ने न केवल लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में भी मदद की है। डॉ विपलव वर्मा (चिकित्सा विज्ञान एवं बाल रोग विशेषज्ञ) को यह पुरस्कार मुख्य अतिथि माननीय श्री न्यातो दुकम कैबिनेट मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग,डॉ. रवींद्र नारायण बेहरा सांसद सदस्य, भारत सरकार,डॉ. तागे ताकी अध्यक्ष, राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार (पूर्व कैबिनेट मंत्री, कृषि, बागवानी, पशुपालन)और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। संस्था फाउंडर राष्ट्रिय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम एक अन्तरराष्ट्रीय संगठन है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। ताकि भारत के उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं आगे कार्यक्रम समन्वयक एवं ग्लोबल एक्सीलेंस फॉरम के राष्ट्रीय चेयरमैन’ नईम तिरमिज़ी जी ने कहा कि सम्मेलन में माननीय डॉ. तागे ताकी अध्यक्ष, राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार ,माननीय डॉ. रवींद्र नारायण बेहरा संसद सदस्य, भारत सरकार,श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा श्री जितेंद्र मणि, आईपीएस डीसीपी,माननीय डॉ. संदीप मारवाह भारतीय फिल्म निर्माता, निर्देशक दिल्ली,माननीय डॉ. अनिल कुमार संयुक्त महानिदेशक, एनएआई, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार,डॉ. संजीव पटजोशी महानिदेशक, केरल सरकार ,श्री गिरीश चावला पुलिस महानिरीक्षक ,श्री कन्हैया चौधरी संयुक्त सचिव ,आईसीएआर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार,डॉ. राजेश्वरी कापड़ी जी उप निदेशक, शिक्षा विभाग सरकार।
प्रो. विनय कपूर मेहरा पूर्व, राज्य सूचना आयोग संस्थापक, कुलपति, विभागाध्यक्ष, विधि विभाग, जीएनडीयू,प्रोफेसर एन. डी. माथुर कुलपति, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के उद्घाटन कोर टीम के सदस्य, प्रवीण शर्मा जी हरिचरण जी, डॉ फेनिल शाह,हरिचरण जी समीन हसन जी, डॉ पूजा गुप्ता, नयन प्रकाश गांधी ,जोनी जी ललित जी,अमर जी ,प्रिया जी, वंदना जी आदि अनेको गणमान्य शामिल हुए डॉ विपलव वर्मा (चिकित्सा विज्ञान एवं बाल रोग विशेषज्ञ) के चयन और. सम्मानित होने पर सभी अतिथियों ने बधाइयाँ दी और अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाये दी।