Tuesday, January 27, 2026
HomeHindiप्रेम जी की काव्य पुस्तक “मेरी नज़र मेरी क़लम” का नई दिल्ली...

प्रेम जी की काव्य पुस्तक “मेरी नज़र मेरी क़लम” का नई दिल्ली में भव्य लोकार्पण

नई दिल्ली, 27 जनवरी: प्रसिद्ध कवि एवं शायर प्रेम जी (प्रेम सिंह ढींगरा) की नवीन हिंदी काव्य एवं शायरी संग्रह मेरी नज़र मेरी क़लम का लोकार्पण 26 जनवरी 2026 को चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम साहित्य और संस्कृति के प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मेरी नज़र मेरी क़लम में प्रेम, जीवन, संवेदनाओं, सामाजिक यथार्थ और मानवीय भावनाओं को गहराई और सरलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान पुस्तक से चयनित कविताओं और शेरों का पाठ किया गया, जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। साहित्य प्रेमियों, कवियों और बुद्धिजीवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

इस अवसर पर प्रेम जी ने कहा कि मेरी नज़र मेरी क़लम उनके अनुभवों, अनुभूतियों और अंतर्मन की आवाज़ का प्रतिबिंब है, जिसे शब्दों के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कविता को दिलों को जोड़ने का सशक्त माध्यम बताया।

कार्यक्रम का समापन पुस्तक हस्ताक्षर एवं संवाद सत्र के साथ हुआ। मेरी नज़र मेरी क़लम निश्चित रूप से हिंदी कविता और शायरी प्रेमियों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular