Friday, August 1, 2025
Google search engine
HomeHindiदीपिका चिखलिया टोपीवाला के हाथों मिला भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड: मास्क टीवी ओटीटी...

दीपिका चिखलिया टोपीवाला के हाथों मिला भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड: मास्क टीवी ओटीटी के संजय भट्ट को

दादा साहेब फाल्के भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड आज दिनांक 18 फरवरी को मुम्बई में दिया गया। इस भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड समारोह में मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फ़िल्म हिंदुत्व को दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवॉर्ड दिया गया । मुम्बई में हुए इस अवॉर्ड समारोह में भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में सीता माँ के नाम से विख्यात अभिनेत्री दीपिका चिखलिया टोपीवाला के हाथों इस अवॉर्ड को मास्क टीवी ओटीटी के प्रोमोटर संजय भट्ट ने लिया । इस अवॉर्ड के मिलने के बाद संजय भट्ट ने बताया कि वे इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह अवॉर्ड मिला है । फ़िल्म अपने रिलीज़ के दिन से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, और इसे लगातार दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है । इस पुरस्कार के मिलने पर संजय भट्ट ने बताया कि किसी भी अवॉर्ड/पुरस्कार के मिलने से मेकर्स का उत्साहवर्धन होता है , हमें प्रोत्साहन मिलता है कि हम इस दिशा में कुछ अच्छा किये हैं तभी जाकर हमें यह पुरस्कार मिला है । इससे हमें और बेहतरीन काम करने की प्रेरणा मिलती है ।

विदित हो कि पिछले दिनों टैग प्रोडक्शन्स और लॉर्ड शिवा कम्युनिकेशन के बैनर तले बनी फिल्म हिंदुत्व में भारत की नई पीढ़ी की कहानी को दिखाया गया है । फ़िल्म में आशीष शर्मा ने मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया है जो कि अपने कॉलेज में हो रहे धार्मिक भेदभाव और असामान्य बर्ताव के कारण कॉलेज प्रबंधन के कहने पर चुनाव में भाग लेता है । आशीष शर्मा ने अपने अभिनय कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया है और उनके द्वारा फ़िल्म में जान डाल दिया गया है । वहीं फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री के रूप में सोनारिका भदौरिया ने एक भटकी हुई हिन्दू लड़की का किरदार बखूबी निभाया है जिसे बाद में काफी प्रयत्नों के बाद सही रास्ते पर लाया जाता है । फ़िल्म का लेखन व निर्देशन करण राजदान ने किया है । इन्होंने फ़िल्म के जरिये अपना सन्देश समाज के हर तबके तक पहुंचाने की बेहतरीन कोशिश किया है । फ़िल्म का हर एक फ्रेम इस बात की पुष्टि करता है कि लेखक निर्देशक ने कोई कसर नहीं छोड़ रखा है । फ़िल्म हिंदुत्व में भजन सम्राट अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया टोपीवाला , गोविंद नामदेव जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अपना बेहतरीन अभिनय परोसने का काम किया है । फ़िल्म के निर्माता अंजू भट्ट व चिरंजीवी भट्ट हैं। वहीं इस मास्क टीवी ओटीटी की चैनल।प्रोड्यूसर मानसी भट्ट हैं । फ़िल्म हिंदुत्व के गीतों को कलमबद्ध किया है श्वेता राज ने जिन्हें संगीत से सजाया है रवि शंकर ने । इनके बनाये गीतों को आवाज़ दिया है अनूप जलोटा, दलेर मेहदी, दिव्या कुमार, मास्टर सलीम और मधु श्री ने । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं । ज्ञात हो कि हिंदुत्व फ़िल्म हिंदी ,अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु भाषा में एक साथ मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments