पटना, 15 फरवरी। केंद्रीय बजट 2005-26 में बिहार के लिए ग्रीनफील्ड सहित कई एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान हुआ था। अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है। मंत्रालय ने पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे एलाइनमेंट और साहेबगंज- अरेराज- बेतिया फोर लेन सड़क को मंजूरी दे दी है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के तैयार होने से प्रदेशवासियों का वर्षों से जाममुक्त सफर का सपना पूरा होगा। साथ ही राजधानी के साथ सीमांचल के इलाकों की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। 18,042.14 करोड़ रुपए की लागत से एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य शुरू होगा। यह एक्सप्रेस-वे 281.95 किलोमीटर लंबा बनेगा।
सात जिलों से गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे
पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सात जिले- सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा होते हुए पूर्णिया पहुंचेगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे वैशाली के मीरनगर से शुरू होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा होते हुए पूर्णिया के एनएच-27 चांद भड्डी में समाप्त होगा। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से सीमांचल और पटना की दूरी महज तीन घंटे की रह जाएगी।
इसके साथ ही बिहार को एक और एक्सप्रेस वे का सौगात केंद्र सरकार की तरफ से मिला है। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक 40,000 करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मंजूरी मिली है। यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन और इसकी लबाई 692 किलोमीटर होगी। यह एक्सप्रेस-बे रक्सौल को हल्दिया बंदरगाह से जोड़ेगा जिससे दोनों राज्यों के कारोबारियों को फायदा होगा।
साहेबगंज- अरेराज- बेतिया सड़क फोर लेन
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार के लिए साहेबगंज- अरेराज- बेतिया के 81 किमी लंबे पथांश के एलाइनमेंट को भी मंजूरी दी है। साहेबगंज- अरेराज- बेतिया सड़क चार लेन में बनाया जाएगा। इसमें साहेबगंज से अरेराज 38, जबकि अरेराज से बेतिया तक 43 किलोमीटर लंबा सड़क बनेगी। इस फोरलेन सड़क के निर्माण 1446.86 करोड़ और 170.273 करोड़ खर्च होंगे। गंडक के पूर्वी किनारे पर बनने वाला सड़क से बौद्ध-जैन तीर्थ और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।